कुछ रिश्ते नदी के दो किनारों की तरह होते हैं। उन्हें ये तो पता होता है कि वे कभी मिल नहीं सकते लेकिन फिर भी वो एक दूसरे का साथ देते हुए अनवरत बहते जाते हैं। जीवन में अनेकाें बार ऐसे अनुभव सामने आ ही जाते हैं जहाँ खून के रिश्ते साथ छोड़ जाते हैं और दिल के रिश्तें जीवन की डोर थाम लेते हैं। उन बहुमूल्य रत्नों से बढ़कर कोई भी पूँजी इस संसार में उपलब्ध नहीं है। यदि आपके पास ऐसा कोई रत्न पहले से उपलब्ध है तो यकीन मानिए कि आपसे बड़ा धनवान इस दुनिया में कोई भी नहीं है।
Bahut achha lkha hai ane
LikeLike