विचारों का महत्व
अपने विचारों के प्रवाह को नियंत्रित रखना संभवतः संसार का सबसे कठिन कार्य है।
मैं अपने अनुभवों के आधार पर ऐसा कह सकता हूँ कि सफल होने के उपक्रम में विचारों के प्रवाह पर नियंत्रण एक अत्यंत आवश्यक कड़ी है।
इन विचारों में वे समस्त विषय आते हैं जिनका आपके लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में “राह के पत्थरों” से अधिक कोई भूमिका नहीं है लेकिन क्षणिक तौर पर अत्यंत महत्वपूर्ण प्रतीत होते हैं।
आवश्यकता है; उन बिना महत्व के “attractive but destructive” विचारों को पहचान कर उनसे दूर रहने के सतत प्रयास की।