जीवन में कई बार ऐसे पल आते हैं जब कोई अपना भरोसे का आदमी ही सबसे नाजुक पलों में धोखा दे जाता है। उस वक्त अपना धैर्य और बुरे समय से लड़ने का हुनर ही सबसे ज्यादा काम आता है। जीवन में मिलने वाले अनेक सबक में से सबसे महत्वपूर्ण सबक होता है – दुनिया की भीड़ में किसी अपने की पहचान।
निकले थे घर से साहिलों को ढूंढते हुए
माझी ने ही मझधार में पतवार तोड़ दी
अच्छा रहा कि तैरने का हुनर था मालूम
साहिल की खोज ने बड़ी बदीह इल्म दी
बदीह – स्पष्ट, प्रकट। इल्म – ज्ञान, सीख, सबक