- अंतरिक्ष में भारत की दूसरी आंख
- आगामी 22 मई को भारत श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष में अपनी दूसरी आंख स्थापित करने जा रहा है
- इस Imaging Satellite (ReSAT-2BR1) के X-Band Synthetic Aperture द्वारा किसी भी मौसम में एक मीटर की दूरी पर स्थित दो वस्तुओं की सटीक पहचान की जा सकेगी। यह बादलों के बीच भी काम कर सकेगा तथा एक दिन में धरती पर मौजूद किसी वस्तु की यह दो या तीन बार तस्वीर ले सकेगा
- इसकी इन्हीं खूबियों की वजह से इसे गुलाम कश्मीर में आतंकी कैंपों और सीमा पार कर घुसपैठ करने वाले आतंकियाें की गतिविधियों पर नजर रखने में ब्रह्मास्त्र माना जा रहा है
- इसी श्रृंखला के पूर्व में भेजे गए Satellite के input से ही भारत ने 2016 में surgical strike किया था और जैश–ए–मुहम्मद के कैंपों को तबाह किया था
- बाल विवाह – आखिर कब तक
- संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) ने एक रिपोर्ट Factsheet Child Marriages 2019 के अंतर्गत कहा है कि भारत के कई इलाकों में अभी भी बाल विवाह प्रचलित है
- रिपोर्ट के अनुसार बालिका शिक्षा की दर में सुधार, किशोरियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा किए गए निवेश एवं कल्याणकारी कार्यक्रम और इस कुप्रथा के खिलाफ सार्वजनिक रुप से प्रभावी संदेश देने जैसे कदमों के चलते बाल विवाह की दर में कमी देखने को मिली है लेकिन अब भी पूर्ण सफलता नहीं मिल सकी है
- बिहार, बंगाल और राजस्थान जैसे राज्यों में अभी भी यह प्रथा जारी है तथा यह कुप्रथा आदिवासी समुदायों और अनुसूचित जनजातियों सहित कुछ विशेष जातियों के बीच प्रचलित है
- रिपोर्ट के मुताबिक 2005–06 में 47% लड़कियों की शादी 18 वर्ष से कम आयु में कर दी गई थी हालांकि 2016–16 में यह आंकड़ा घटकर 27% रह गया
- भारत में बाल विवाह निषेध संबंधी कानून–
- सर्वप्रथम 1929 में पारित
- 1949, 1978 और 2006 में इसमें संशोधन किए गए
- बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह कराने पर दो साल की जेल और एक लाख रुपए का दंड निर्धारित किया गया है
- हब्बल ने खींची एक और गैलेक्सी की तस्वीर
- लगभग तीन करोड़ प्रकाश वर्ष दूर लियो तारासमूह (Constellation) में स्थित Spiral Galaxy
- Spiral Galaxy में चमकदार तारे, चमकती गैसों का चक्र और आकाशीय धूल के कण होते हैं जिनके मिलने से अंतरिक्ष में बेहद खूबसूरत नजारा बनता है
- NASA के अनुसार उक्त galaxy का नाम NGC 2903 है
- इस galaxy का अध्ययन हब्बल के उस अभियान का हिस्सा है जिसके अंतर्गत 145 नजदीकी disk galaxy का अध्ययन किया जा रहा है
- Disk galaxy के छोर पर black hole होते हैं और तारों के अंडाकार समूह, गैस और धूल से इनका केंद्र बनता है
- लगभग तीन करोड़ प्रकाश वर्ष दूर लियो तारासमूह (Constellation) में स्थित Spiral Galaxy
- Period Rock – पत्थर, जिसमें जान है
- चिली और पेरु के समुद्री तलों में ऐसे अनेक पत्थर पाए जाते हैं जो जमीन पर गिराने से आम पत्थर की तरह टूट जाते हैं लेकिन उनमें से खून भी बहने लगता है
- इस पत्थर का नाम Period Rock है और वस्तुतः यह कोई पत्थर नहीं बल्कि एक समुद्री जीव है जो सांस भी लेता है और खाना भी खाता है। यह आम तौर पर चट्टानों के साथ चिपका रहता है और उनका ही एक हिस्सा बन जाता है। यह देखने में भी बिल्कुल पत्थर जैसा ही दिखता है।
- इस पत्थर से न केवल खून बल्कि मांस भी निकलता है जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं तथा इस पत्थर की खोज में समुद्र की गहराइयों को छानते हैं
- वायरलेस रडार सिस्टम से शरीर की जांच संभव
- इस रडार सिस्टम के तहत शरीर पर कोई मशीन लगाए बिना ही कई अहम जांच को अंजाम दिया जा सकता है।
- इसमें रडार तरंगों की सहायता से दिल की धड़कन और सांसों की गति को मापा जा सकता है
- कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार इस सिस्टम से अनिद्रा से जूझ रहे लोगों की जांच की गई
- इस सिस्टम में रडार युक्त एक छोटी सी डिवाइस को व्यक्ति के बिस्तर के उपर छत पर लगा दिया जाता है और वहीं से यह डिवाइस व्यक्ति की दिल की धड़कन और अन्य गतिविधियों पर नजर रखती है
- इस डिवाइस की मदद से मिले नतीजे 90 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में सही पाए गए हैं।
- इस तकनीक के जरिए इलाज पर खर्च में कमी लाई जा सकती है
साभार– दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 07 मई 2019