- IPL-12 का विजेता – मुंबई इंडियंस
- उपविजेता – चेन्नई सुपरकिंग्स
- फाइनल में 1 रन से हार
- मुंबई का चौथा खिताब (2013, 2015, 2017, 2019) जिनमें से 3 बार चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की
- मुंबई की फाइनल में दूसरी बार 1 रन से जीत (पहली बार 2017 में)
- अवार्ड विजेताओं की सूची –
- फाइनल मैच में Player of the Match – जसप्रीत बुमराह
- Most Valuable Player – आंद्रे रसेल (KKR)
- Fairplay Award – सनराइजर्स हैदराबाद
- Purple Cap – इमरान ताहिर
- Orange Cap – डेविड वॉर्नर
- सीजन की सबसे तेज हाफ सेंचुरी – हार्दिक पांड्या
- Perfect Catch of the season – केरोन पोलार्ड
- Super Striker of the season – आंद्रे रसेल
- Stylish Player of the season – के एल राहुल
- Emerging Player Award – शुभमन गिल
- Game Changer of the season – राहुल चहर
- उपविजेता – चेन्नई सुपरकिंग्स
- अधिक उम्र में पिता बनना जच्चा– बच्चा के लिए खतरनाक
- आम धारणा के मुताबिक पुरुष यदि 40–50 साल के बाद भी पिता बनते हैं तो इसका उनके बच्चों पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है
- अमेरिका की रटगर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन द्वारा इस धारणा को गलत साबित किया है और विश्लेषण के उपरांत पाया है कि अधिक उम्र में पिता बनना जच्चा–बच्चा दोनों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है
- आज के दिन पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का परीक्षण
- अमेरिकी आविष्कारक थॉमस एल्वा एडीसन द्वारा 1880 में न्यूजर्सी के मेनलो पार्क में
- मेनलो पार्क स्थित एडीसन का घर ही उनकी प्रयोगशाला थी
- जापान द्वारा दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन का परीक्षण
- 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम
- शिनकानसेन ट्रेन के ALFA–X version की ट्रेन का trail शुरु
- 2030 में इसके परिचालन शुरु होने के समय इसकी गति 360 किमी प्रति घंटे (224 मील प्रति घंटे) होगी जिससे यह दुनिया की सबसे तेज गति वाली बुलेट ट्रेन बन जाएगी
- चीन की फुक्सिंग ट्रेन के मुकाबले 10 किमी प्रति घंटे ज्यादा की गति
- एक दूसरे से 280 किमी की दूरी पर स्थित सेनडाई और ओमोरी स्टेशनों के बीच सप्ताह में दो दिन आधी रात के बाद इस ट्रेन का ट्रायल होगा
- लंबी नाक की तरह की यह ट्रेन ऐसी दिखती है जैसे दस कारें एक साथ खड़ी हों
- भारतीय संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) का पहला सत्र
- 1952 में आज ही के दिन
- डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन पहले सभापति
- सदस्य संख्या – 245
- 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत
- सदस्यों का कार्यकाल – 6 वर्ष
- एक तिहाई सदस्य प्रतिवर्ष सेवानिवृत्त
- चित्रकूट में पाषाणकालीन सभ्यताओं के साक्ष्य
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चित्रकूट को त्रेता युग में वनवास के दौरान भगवान राम की तपोस्थली के रुप में मान्यता है।
- अब इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व भी सामने आया है और यहाँ नवपाषाणिक, ताम्रपाषाणिक सथ्यता के दफन होने के भी प्रमाण मिले हैं
- उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की टीम ने गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर से 15 किमी दूर संडवावीर में भारतीय कृषक समाज के प्राचीनतम अवशेष ढूंढे हैं
- पहाड़ी विकास खंड कलवलिया और डुडौली गांव के मध्य संडवावीर नाम का एक टीला है जहाँ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नई दिल्ली की अनुमति से राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनउ की डॉ० शकुंतला मिश्रा और उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की टीम ने मिलकर खुदाई की
- इस सीमित खुदाई में नवपाषाणिक धरातल के साक्ष्य मिले जो यह बताते हैं कि यहां पर शिकार और संग्रह से जनजीवन स्थाई निवास की ओर उन्मुख था।
- कृषि और पशुपालन के प्रारंभ का यह करीब दस हजार साल पुरानी सथ्यता का समय था
- संडवावीर और कौशांबी की सथ्यता में साम्य
- उत्खनन निदेशक डॉ० अवनीश मिश्र के अनुसार नवपाषाणिक संस्कृति के साक्ष्य विंध्य क्षेत्र और गंगा घाटी के स्थलों पर उत्खनन में प्राप्त हो चुके हैं। उस समय कौशांबी नगर भी प्रसिद्धि पर था।
- सिजोफ्रेनिया के लक्षणों को कम करने में उपयोगी अंकुरित ब्रोकोली
- 81 लोगों पर दो साल तक किए परीक्षण के बाद अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा
- सिजोफ्रेनिया एक मनोरोग है जिसके कारण व्यक्ति अपनी काल्पनिक दुनिया में जीने लगता है।
- सिजोफ्रेनिया के मरीज के मस्तिष्क में ग्लूटामेट नामक रसायन की कमी हो जाती है
- ग्लूटामेट मस्तिष्क की कोशिकाओं के बीच संचार में अहम भूमिका निभाता है
- चूहों के मस्तिष्क की कोशिकाओं पर किए गए प्रयोग के आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि अंकुरित ब्रोकोली से निकाला गया Sulphorane रसायन ग्लूटामेट की मात्रा को संतुलित करने में सहायक होगा
- 81 लोगों पर दो साल तक किए परीक्षण के बाद अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा
साभार– दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 13 मई 2019