- रेपो दर – रेपो वह दर है जिस पर देश के बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से उधार लेते हैं। रेपो दर घटने से बैंक ज्यादा उधार ले सकते हैं और सस्ती दरों पर उसे अपने ग्राहकों को दे सकते हैं।
- रिवर्स रेपो दर – बैंक जब अपनी अतिरिक्त नकदी को भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा करते हैं तो उन्हें रिवर्स रेपो की दर से ब्याज मिलता है।
- NEFT और RTGS पर शुल्क समाप्त
- Digital Payment को बढ़ावा देने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक ने RTGS और NEFT के माध्यम से धन अंतरण पर लगने वाले शुल्क को समाप्त कर दिया है तथा बैंकों को इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
- RTGS और NEFT दोनों ही online fund transfer के तरीके हैं
- RTGS – Real Time Gross Settlement System का प्रयोग बड़ी राशि का transfer करने के लिए किया जाता है
- NEFT – National Electronic Fund Transfer का प्रयोग दो लाख रुपए तक की राशि का transfer करने के लिए किया जाता है
- Small Finance Bank की On Tap Licensing पर दिशानिर्देश अगस्त में
- उद्देश्य – छोटे कर्जधारकों के लिए बैंकिंग की सुविधा को बढ़ावा देना और बाजार में प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करना
- सितम्बर 2015 में भारतीय रिजर्व बैक ने 10 कंपनियों को Small Finance Banking क्षेत्र में प्रवेश को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान किया था
- नीति आयोग का पुनर्गठन
- चेयरमैन – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (पदेन)
- वाइस चेयरमैन – डॉ० राजीव कुमार
- पूर्णकालिक सदस्य –
- वी के सारस्वत
- प्रो० रमेश चंद
- डॉ० वी के पॉल
- पदेन सदस्य –
- गृहमंत्री अमित शाह
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
- कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
- विशेष आमंत्रित सदस्य –
- सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
- सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत
- रेलमंत्री पीयूष गोयल
- सांख्यिकी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत
- महात्मा गा्ंधी द्वारा नस्लभेद के खिलाफ पहली औपचारिक आवाज
- 1893 में आज ही के दिन दक्षिण अफ्रीका में
- अश्वेत होने के कारण उन्हें ट्रेन के प्रथम श्रेणी कोच से बाहर निकलने के लिए कहा गया था। उनके इंकार करने पर उन्हें कोच से धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया था। इस अमानवीय घटना ने उन्हें रंगभेद के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी और उसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन चलाया
- पहले क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत
- 1975 में, आज ही के दिन इंग्लैण्ड में
- पहला मैच भारत और इंग्लैण्ड के बीच
- उस समय मैच 60 ओवर का होता था
- प्रथम विश्व कप विजेता – वेस्टइंडीज
साभार– दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 07 जून 2019