- भारत का संयुक्त राष्ट्र में पहली बार इजरायल के पक्ष में मतदान
- फलस्तीन की एक संस्था शहद को पर्यवेक्षक का दर्जा दिलाने की मांग के खिलाफ मतदान
- फलस्तीन के सवाल पर अभी तक इजरायल के खिलाफ या फिर तटस्थ रहने की नीति में बड़ा बदलाव
- संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में फलस्तीन ने अपने यहां के संगठन को पर्यवेक्षक का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव किया था जो 28–14 से गिर गया
- इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक शहद नामक संस्था मानवाधिकारों के मसले पर काम करने का दावा करती है जबकि हकीकत में यह एक आतंकी संगठन है तथा लेबनान स्थित आतंकी संगठन हमास का ही एक अंग है
- हर गांव के हर घर को नल से जल
- केंद्रीय जलमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ऐलान
- 14 करोड़ घरों को 2024 तक नल से पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य
- उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में जलापूर्ति सबसे खराब
- मात्र 5 प्रतिशत घरों में नल से पेयजल आपूर्ति
- देश के मात्र 18 प्रतिशत गांवों में ही पाइपलाइन के जरिए नलों से पेयजल की आपूर्ति होती है
- देश के उन प्रदेशों में पीने के शुद्ध पानी का गंभीर संकट है जहां नदियों की भरमार है और साल दर साल बाढ़ आती है
- देश के 82 प्रतिशत ग्रामीण हिस्से में नल से पेयजल की आपूर्ति का सरकार का लक्ष्य
- देश में एकमात्र सिक्किम राज्य में 99 प्रतिशत घरों में नलों से पेयजल की आपूर्ति
- सात बार के सांसद वीरेंद्र कुमार होंगे प्रोटेम स्पीकर
- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद
- प्रोटेम स्पीकर के तौर पर वह 17वीं लोकसभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे
- प्रोटेम स्पीकर के तौर पर वह लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की निगरानी भी करेंगे
- मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वह राज्यमंत्री थे
- थावरचंद गहलोत होंगे राज्यसभा में सदन के नेता
- वरिष्ट भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की जगह लेंगे
- वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री के रुप में कार्यरत
- करीब चालीस साल तक विधायक रह चुके गहलोत लोकसभा के अलावा दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य बने हैं
- देश में पहली बार होगा भालू का DNA Test
- दुर्लभ प्रजाति के भूरे भालू (Brown Bear) के सैंपल हासिल कर इस काम को अंजाम दिया जाएगा
- इससे पहले देश में टाइगर का DNA Test हो चुका है जिसके परिणाम बेहतर रहे हैं और इसी से प्रेरित होकर International Bear Association भूरे भालू के सौ सैंपल लेकर इस पर काम कर रही है
- विशेषज्ञों की एक टीम ने हिमाचल प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी Wildlife Sanctuary कुगती में मौजूद भूरे भालू की बीठ के सौ सैंपल एकत्रित किए हैं जिन्हें लेकर DNA experts फ्रांस रवाना हो चुके हैं। इन samples का विश्लेषण स्लोवेनिया प्रयोगशाला में किया जाएगा
- भूरा भालू हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी और भरमौर वैली के अलावा लाहौल–स्पीति, किन्नौर तथा कुल्लू के उंचाई वाले हिस्सों में पाए जाते हैं
- विश्व बालश्रम निषेध दिवस
- बाल मजदूरी के खिलाफ जागरुकता फैलाने हेतु संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2002 से आज ही के दिन यह दिवस मनाए जाने की घोषणा
- 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत के बच्चों की कुल आबादी में से 3.9 फीसदी यानी एक करोड़ से ज्यादा बच्चे आज भी बाल मजदूरी करते हैं
- विलुप्त हो गईं पौधों की पांच सौ से ज्यादा प्रजातियां
- पिछले 250 वर्षों में पौधों की 500 से ज्यादा प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं
- यह आंकड़ा विलुप्त पौधों की वर्तमान सूची से चार गुना अधिक है
- Royal Botanic Garden, केव और स्टॉकहोम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने आंकड़ों तक पहुंचने के लिए दुनिया भर के सभी पौधों के विलुप्त होने के रिकॉर्ड का विश्लेषण किया है
- पक्षियों, स्तनधारियों और उभयचरों की गायब हो चुकी 217 प्रजातियों की तुलना में विलुप्त हो चुकी पौधों की प्रजातियों की संख्या दो गुना से भी अधिक है
- द्वीप, उष्णकटिबंधीय और भूमध्यसागरीय जलवायु वाले क्षेत्रों में पौधों के विलुप्त होने की उच्चतम दर पाई गई
- वैज्ञानिक इन पौधों की विलुप्ति का मुख्य कारण मानवीय हस्तक्षेप को मानते हैं। बहुत से देशों में जंगलों को खेती के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ऐसे बहुत से पौधे हैं जिनके भोजन तथा औषधि के रूप में इस्तेमाल की संभावना तलाशने से पहले ही वे विलुप्त हो जाएंगे।
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 12 जून 2019