- ईरान ने अमेरिका का ड्रोन मार गिराया
- ईरान के अनुसार RQ-4 Global Hawk श्रेणी का यह ड्रोन दक्षिणी ईरान के होर्मोजगन के उपर से उड़ रहा था जबकि अमेरिका का दावा है कि MQ-4C Triton श्रेणी का यह ड्रोन होर्मुज जलडमरुमध्य के पास अंतर्राष्ट्रीय सीमा में उड़ रहा था
- इस ड्रोन के अवशेष अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा में मिले हैं। अगर यह बात सिद्ध होती है तो ईरान का दावा गलत साबित होने की संभावना बढ़ जाएगी
- इस घटना से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ने और सशस्त्र टकराव की आशंका बढ़ गई है
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना के बाद ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है
- वहीं दूसरी तरफ इस मामले में रुस ईरान के साथ खुलकर खड़ा हो गया है
- तेल की कीमतें 6 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून
- पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
- मुख्य समारोह – रांची (Jharkhand) के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में
- प्रधानमंत्री प्रत्येक वर्ष मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं
- इस वर्ष की थीम – Yog for Heart Care
- 21 जून – साल का सबसे लंबा दिन
- 2015 में हुई थी शुरुआत–
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया था कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा
- पूर्व के कार्यक्रम और उनके स्थल
- 2018 – देहरादून
- 2017 – लखनउ
- 2016 – चंडीगढ़
- 2015 – नई दिल्ली
- उत्तर प्रदेश में एसिड अटैक पीड़ितों को शैक्षिक योग्यता में पांच प्रतिशत की छूट
- उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए एसिड अटैक पीड़ितों को शैक्षिक योग्यता में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी
- The Right of Person with Disabilities Act के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिस पर एसिड फेंके जाने के कारण उसके शरीर में विकृति उत्पन्न हो गई हो
- यह छूट परास्नातक और स्नातक दोनों स्तरों पर दी जाएगी
- वर्तमान में Assistant Professor के पदों पर नियुक्ति के लिए परास्नातक में 55 प्रतिशत अंक और कम से कम द्वितीय श्रेणी में स्नातक होना जरुरी है
- एसिड अटैक पीड़ितों के अतिरिक्त सामान्य से कम लंबाई वाले लोगों को भी यह छूट प्राप्त होगी
- सामान्य से कम लंबाई की परिभाषा – The Right of Person with Disabilities Act के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसका कद मेडिकल व अनुवांशिक स्थिति के परिणामस्वरुप 147 सेमी या 4 फीट 10 इंच या इससे कम हो। इस प्रावधान में स्त्री–पुरुष का भेद नहीं किया गया है
- उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए एसिड अटैक पीड़ितों को शैक्षिक योग्यता में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी
- ग्लेशियर पिघलने की दर दाेगुनी
- हर साल लगभग आधा मीटर बर्फ पिघल जाने के कारण वैज्ञानिक भारत सहित कई देशों में जल संकट की आशंका जता रहे हैं
- वर्ष 2000 के बाद से हर साल इन हिमालयी क्षेत्रों में लगभग डेढ़ फीट बर्फ कम हो रही है जो 1975 से 2000 के बीच बर्फ पिघलने की दर की दाेगुनी है
- Science Advance Journal में प्रकाशित अध्ययन के मुख्य लेखक मोरर ने चिंता व्यक्त की है कि ग्लेशियरों ने अपने द्रव्यमान का संभवतः चौथाई हिस्सा खो दिया है
- वर्तमान में हिमालय में लगभग 600 अरब टन बर्फ होने का अनुमान है
- एक समय में इसे पृथ्वी का तीसरा ध्रुव कहा जाता था
- हिमालयी ग्लेशियरों का पिघलना भारत और इसके पड़ोसी देशों के लिए भी किसी खतरे से कम नहीं है
- ग्लेशियर से पिघला पानी एक जगह किसी लेक में लगातार जमा हो सकता है जो किसी भी वक्त टूटकर अपने रास्ते में पड़ने वाली हर चीज का तबाह कर सकता है
- हिमालय और दुनिया भर के ग्लेशियर पिघलने के कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ने से दुनिया के सबसे बड़े डेल्टा सुंदरबन का अस्तित्व ही खतरे में है
- एक अध्ययन के मुताबिक हर साल 1 मिमी से लेकर 2 मिमी तक समुद्र का जलस्तर बढ़ता जा रहा है
- सूक्ष्म उपकरण से फेफड़ों की जांच
- ब्रिटेन की हेरियट–वाट यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबरा के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार
- बाल के आकार का उपकरण
- 0.2 मिमी व्यास वाले इस उपकरण में 19 सेंसर लगाए गए हैं
- इसकी सहायता से फेफड़े के अंदर क्षतिग्रस्त उत्तकों का पता लगाया जा सकेगा
- नन्हा रोबोट लगाएगा आंत के कैंसर का पता
- सोनोपिल नामक इस कैप्सूल रोबोट का व्यास 21 मिमी और लंबाई 39 मिमी है तथा वैज्ञानिक इसके आकार को और छोटा करने का प्रयास कर रहे हैं
- इसमें एक छोटा अल्ट्रासाउंड उपकरण, एलईडी लाइट, कैमरा और चुंबक होता है
- व्यक्ति के शरीर में पहुंचने के बाद बाहर से ही चुंबक की मदद से इस कैप्सूल रोबोट की जगह निर्धारित की जाती है तथा इसे आराम से व्यक्ति की पूरी आंत में घुमाते हुए तस्वीर ली जा सकती है
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 21 जून 2019
आज के अंक से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – सामयिकी – 21 जून 2019
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वास्तव में अच्छा ब्लॉग है .
LikeLiked by 1 person
सादर धन्यवाद 🙏
हमारे प्रयास को हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं
हम इस ब्लॉग से कोई भी revenue generate nahi करते और न ही किसी संस्था से संबद्ध हैं
यह पूरी तरह से साहित्यिक, सामाजिक, कला और ज्ञान को समर्पित ब्लॉग है जिसका कोई आर्थिक निहित नहीं है
LikeLiked by 1 person
ज़रूर .
LikeLiked by 1 person