- सेहत के मामले में उत्तर प्रदेश–बिहार फिर फिसड्डी
- नीति आयोग द्वारा 2017–18 में राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर विश्व बैंक और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर जारी Health Index 2019 (Healthy States Progressive India) में उत्तर प्रदेश और बिहार देश के 21 बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर हैं
- प्रथम – केरल (74.01)
- द्वितीय – आंध्र प्रदेश
- तृतीय – महाराष्ट्र
- छष्ठम – हिमाचल प्रदेश
- अंतिम (21) – उत्तर प्रदेश (28.61)
- हरियाणा की कुल रैंक तो 12वीं है लेकिन Incremental Rank के मामले में वह पहले स्थान पर (46.97 से बढ़कर 53.51) है
- केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले और दिल्ली पांचवे स्थान पर
- बड़े राज्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का overall health index score सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य का ढाई गुना
- नीति आयोग Health outcome जैसे नवजात मृत्यु दर और Governance and Information Domain जैसे स्वास्थ्य अधिकारियों के transfer और input domain जैसे मानकों के आधार पर Health Index तैयार करता है
- नीति आयोग द्वारा 2017–18 में राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर विश्व बैंक और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर जारी Health Index 2019 (Healthy States Progressive India) में उत्तर प्रदेश और बिहार देश के 21 बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर हैं
- आयोडाइज्ड नमक में जानलेवा रसायन होने का दावा
- अमेरिकी लैब West Analytical Laboratories की रिपोर्ट के अनुसार भारत में बिकने वाले ब्रांडेड आयोडीन युक्त नमक में जानलेवा पोटैशियम फेरोसायनाइड (4.71 से लेकर 1.90 mg per kg) जैसे कार्सिनोजेनिक और हानिकारक रसायन खतरनाक स्तर तक पाए गए हैं
- गोधुम ग्रैन्स एंड फार्म्स प्रोडक्ट्स के चेयरमैन शिवशंकर गुप्ता के अनुसार खाद्य नमक निर्माण में अग्रणी कंपनियां आयोडीन और सायनाइड जैसे खतरनाक रसायनों से लदे औद्योगिक कचरे को खाद्य नमक के रुप में पैक करके बेचती हैं जिससे लोग कैंसर, हाइपरथायराइडिज्म, उच्च रक्तचाप, नपुंसकता, मोटापा, गुर्दे की विफलता जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं
- उनके अनुसार RTI से पता चला है कि भारत में किसी बड़े नमक उत्पादक ने परीक्षण या लाइसेंस के लिए FSSAI में आवेदन नहीं किया है
- SpaceX ने लांच किया तीसरा फाल्कन रॉकेट
- 24 सेटेलाइटों के साथ इस रॉकेट में सोलर सेल, हरित ईंधन और मानव अस्थियां भेजी गई हैं
- SpaceX के वैज्ञानिकों के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी लांचिंग के कुछ मिनटों के बाद ही रॉकेट के दोनों बूस्टर कैप कनेवरल में वापस आ गए हालांकि इस बार बूस्टर समुद्र में अपने निश्चित प्लेटफॉर्म पर नहीं उतरा और इस मिशन को एक मुश्किल मिशन के रुप में याद किया जाएगा
- Funeral Flight
- SpaceX ने 24 जून को एक कार्गो भी अंतरिक्ष में भेजा है जो 152 लोगों की अस्थियों को अपने साथ ले गया है। इस फ्लाइट को Funeral Flight नाम दिया गया है। इन अस्थियों को एक विशेष कैप्सूल में रखा गया है जो बाहर से time capsule की तरह होंगे। ये सारे कैप्सूल एक सैटेलाइट के भीतर रखे गए है जो अपनी उम्र पूरी होने तक अंतरिक्ष में चक्कर लगाता रहेगा
- Time Capsule को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके उपर अस्थियों से संबंधित व्यक्ति का सारा विवरण दर्ज होगा जिसमें उसके निवास और कार्य से संबंधित तथ्य भी शामिल हैं
- SpaceX ने 24 जून को एक कार्गो भी अंतरिक्ष में भेजा है जो 152 लोगों की अस्थियों को अपने साथ ले गया है। इस फ्लाइट को Funeral Flight नाम दिया गया है। इन अस्थियों को एक विशेष कैप्सूल में रखा गया है जो बाहर से time capsule की तरह होंगे। ये सारे कैप्सूल एक सैटेलाइट के भीतर रखे गए है जो अपनी उम्र पूरी होने तक अंतरिक्ष में चक्कर लगाता रहेगा
- Tiger State of India
- मध्य प्रदेश को 27 जून 1975 को tiger state of India घोषित किया गया
- उस समय दुनिया की कुल बाघ आबादी का 6वां हिस्सा यहां पाया जाता था
- राज्य में 9 राष्ट्रीय पार्क और 25 वन्य जीव अभयारण्य हैं
- पन्ना नेशनल पार्क को 1994 और पेंच नेशनल पार्क को 1992 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया
- हालांकि बाद में हुई बाघ गणना में कर्नाटक ने पहला स्थान हासिल किया
- वर्तमान में कर्नाटक के पास 406 और मध्य प्रदेश के पास 308 बाघ हैं
- 1967 तक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे लेकिन इसका कारण कोई संवैधानिक प्रावधान न होकर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल एक साथ खत्म होना था
- पिछले पांच साल में सरकारी बैंकों में 3.19 लाख करोड़ का निवेश हुआ है जिसमें से 2.50 लाख करोड़ रुपए सरकार का निवेश है जबकि 66 हजार करोड़ से अधिक इन बैंकों ने खुद जुटाए हैं
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 26 जून 2019
आज के अंक से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – सामयिकी – 26 जून 2019