- नियुक्ति
- रॉ के प्रमुख – सामंत कुमार गोयल
- पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार
- उरी हमले के बाद सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक के रणनीतिकार
- 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी
- अनिल कुमार धस्माना का स्थान लेंगे
- वर्तमान में रॉ में विशेष सचिव
- खुफिया ब्यूरो के निदेशक – अरविंद कुमार
- जम्मू–कश्मीर और नक्सली मामलों के विशेषज्ञ
- असम–मेघालय कैडर के 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी
- वर्तमान में आई बी के विशेष निदेशक के पद पर तैनात
- दो साल के लिए नियुक्त
- राजीव जैन का स्थान लेंगे
- नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी – अमिताभ कांत
- दो वर्ष के लिए कार्यकाल विस्तार
- 30 जून 2021 तक पद पर बने रहेंगे
- पूर्व में वह औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में सचिव भी रह चुके हैं
- रॉ के प्रमुख – सामंत कुमार गोयल
- 17वीं लोकसभा में पारित होने वाला पहला विधेयक
- विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZ) में ट्रस्टों को इकाई स्थापित करने की अनुमति देने संबंधी SEZ कानून में संशोधन का विधेयक “The Special Economic Zones (Amendment) Bill-2019” पारित
- यह विधेयक मार्च में जारी अध्यादेश का स्थान लेगा
- जलशक्ति अभियान की शुरुआत
- दो चरणों में 1 जुलाई से 30 नवंबर तक चलने वाला अभियान
- पहला चरण – 1 जुलाई से 15 सितंबर
- द्वितीय चरण – 1 अक्टूबर से 30 नवंबर
- पानी की कमी का सामना कर रहे 255 जिलों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति
- जमीनी स्तर पर सुचारु रुप से कार्यान्वयन के लिए इन जिलों में ब्लॉक स्तर पर भी अधिकारियों की तैनाती की जा रही है
- थीम – संचय जल, बेहतर कल
- केंद्र के तीन मंत्रालय – जलशक्ति मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय मिलकर चलाएंगे
- गैर सरकारी संगठनों, स्कूली छात्रों, इंजीनियरिंग के छात्रों, नेहरु युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना को भी इससे जोड़ा जाएगा
- दो चरणों में 1 जुलाई से 30 नवंबर तक चलने वाला अभियान
- उत्तराखंड में केवल दो संतान वाले ही लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव
- चुनाव जीतने के बाद भी यदि किसी की तीसरी संतान उत्पन्न होती है तो उसकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी
- अब केवल दो संतान वाले ही त्रिस्तरीय चुनाव लड़ पाएंगे
- पंचायत प्रमुखों व सदस्यों के लिए सामान्य श्रेणी और ओबीसी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अब हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होगी। अन्य श्रेणियों के लिए और महिलाओं के लिए यह सीमा आठवीं पास होगी
- बाजार में चल रहे सभी सिक्के असली
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि समय – समय पर विभिन्न आर्थिक और सामाजिक थीम पर जारी सभी प्रकार के सिक्के वैध मुद्रा हैं। आम जनता और बैंक इन सभी सिक्कों का प्रयोग जारी रखें
- वर्तमान में 50 पैसे, एक रुपया, दो रुपए, पांच रुपए और दस रुपए के विभिन्न डिजाइन के सिक्के परिचालन में हैं
- पैर से आगे कर पुरुषों को थाली परोसती हैं थारु महिलाएं
- पूरी दुनिया में पितृ सत्तात्मक समाज के प्रचलन के बीच थारु समाज में परिवार की मुखिया महिलाएं होती हैं
- प्रयागराज स्थित सैम हिगिनबाटम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की शोध के अनुसार 1576 में हल्दी घाटी के युद्ध के दौरान महाराणा प्रताप के सिपहसलारों ने अपने परिवारों की सुरक्षा के मद्देनजर अपने सेवकों के साथ हिमालय की तलहटी में भेज दिया था। भटकते – भटकते ये लोग नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र तक पहुंचे और यहीं के जिलों में अपना ठिकाना बना लिया।
- राजस्थान के थार से आए इन लोगों को बाद में थारु कहा जाने लगा
- सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन महिलाओं ने अपने सैनिकों और सेवकों से विवाह कर लिया लेकिन वे अपनी कुलीन उच्चता के अहसास को नहीं छोड़ सकीं। यह विवाह एक agreement जैसा था और यह उनके अहंकार पर लगातार चोट करता रहा।
- इसीलिए जब वे पुरुषों को खाना परोसती थीं तो थाली को पैर से ठोकर मार देती थीं। इससे उनका राजसी अहंकार तुष्ट होता था और धीरे – धीरे इसने परंपरा का रुप ले लिया
- राजवंशी होने के अहसास से ही महिलाएं रानियों की तरह आभूषण पहनती हैं और खुद को परिवार का मुखिया भी मानती हैं
- 1957 में आज ही के दिन ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। यह रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी।
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 27 जून 2019
आज के अंक से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – सामयिकी – 27 जून 2019
थारु महिलाओं वाली जानकारी मेरे लिए बिलकुल नई है. अच्छी जानकरियाँ.
LikeLiked by 2 people
धन्यवाद ma’am 😊
LikeLiked by 1 person