- हज कोटा और इसे तय करने की प्रक्रिया
- सउदी अरब मुस्लिम आबादी के आधार पर देशों को कोटा आवंटित करता है जो प्रति एक हजार मुस्लिम जनसंख्या पर एक तीर्थयात्री का है
- भारत में मुस्लिमों की वर्तमान अनुमानित संख्या के आधार पर भारत का हज कोटा 175025 हैं जिसमें वो 50 हजार सीटें भी शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी–20 शिखर सम्मेलन के दौरान बढ़वाया था
- सउदी अरब सरकार परिस्थितियों के आधार पर हज कोटा बढ़ाने या घटाने के लिए स्वतंत्र है
- हज के लिए आवेदन तो अक्सर ही निर्धारित कोटे से अधिक आते हैं लेकिन कई कारणों से कोटे से भी कम लोग वास्तव में हज करने जाते हैं
- नागालैंड 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित
- अफ्स्पा के तहत दिसंबर अंत तक अशांत क्षेत्र घोषित
- नागालैंड में कई दशकों से अफ्स्पा लागू है
- गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि केंद्र सरकार की राय के अनुसार नागालैंड अशांत और खतरनाक स्थिति में है इसलिए नागरिक प्रशासन के सहयोग के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल जरुरी है
- सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून (अफ्स्पा) के तहत सुरक्षा बल कहीं भी कार्रवाई या बिना किसी नोटिस के किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं
- घातक है रेड मीट
- रेड मीट में वसा की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो मोटापे और उससे होने वाली बीमारियों का कारक हो सकती है
- एक अन्य अध्ययन के मुताबिक यह कैंसर का भी कारक हो सकता है तथा इसमें मौजूद तत्व शरीर के लिए बेहद हानिकारक होते हैं
- वैज्ञानिकों के अनुसार रेड मीट में मौजूद एक रसायन शरीर को नुकसान पहुंचाता है जो अंततः कैंसर का कारण बन सकता है। ये रसायन जैसे ही मानव शरीर में पहुंचते हैं तो यह प्रतिरोधी तंत्र पर हमला बोल देते हैं
- नियुक्ति
- RBI के डिप्टी गवर्नर – एन एस विश्वनाथन (एक वर्ष के लिए पुनर्नियुक्त)
- चार जुलाई से प्रभावी
- कैबिनेट की नियुक्ति समिति का फैसला
- ईरान के पास तय सीमा से ज्यादा यूरेनियम
- ईरान ने स्वीकार किया है कि उसने 2015 में परमाणु करार में तय की गई सीमा (300 किग्रा) से ज्यादा (2 किग्रा तक) संवर्धित यूरेनियम (यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड यूएफ6) का भंडारण कर लिया है
- ईरान ने धमकी दी है कि अगर 2015 के समझौते में शामिल बाकी देश अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करने में उसकी मदद नहीं करते हैं तो वह समझाैते की अन्य परमाणु प्रतिबद्धताओं को भी नहीं मानेगा
- इस समाचार पर रुस ने प्रतिक्रिया दी है कि प्रतिबंधों के खिलाफ ईरान की इस प्रकार की प्रक्रिया खेदजनक है कितु यह अमेरिका द्वारा आरोपित अभूतपूर्व दबाव का ही प्रतिफल है। साथ ही उसने ईरान से अपील की है कि वह 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन कर कोई और कदम न उठाए
- विविध
- 15 अगस्त से बिहार में नई गाइडलाइन लागू होने जा रही है जिसके तहत राज्य में महिलाओं के प्रति शालीन न रहने और दुर्व्यवहार के मामले में दागी पुलिसकर्मी थानेदार नहीं बन पाएंगे। साथ ही शराबबंदी लागू कराने में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधिकारी 10 साल तक के लिए थानाध्यक्ष पद के लिए प्रतिबंधित हो जाएंगे
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 2 जुलाई 2019
आज के अंक से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – सामयिकी – 2 जुलाई 2019