ख्वाबों ने पूछा हकीकत से
तुम हमेशा उदास क्यों रहते हो
हकीकत ने जवाब दिया –
तेरी राह के अंधेरों के जुगनू अक्सर सुनहरे दिखते हैं
मेरी राह है रोशन जहां कंकड़ भी जख्मी करते हैं
तू नींद में सोए हुए को जगा सके ये दम नहीं
मेरे जख्म से जागा हुआ फिर सो गया तो हम नहीं
Ye to koi ishq me hara hua premi hi aisa likh sakta hai……aap ishq me kab hare
LikeLiked by 1 person
इश्क़ में हार और जीत के लिए जगह कहां
जहां दिल से दिल का जुड़ाव हो वहीं इश्क़ है
LikeLike