- करतारपुर कॉरिडोर पर झुका पाकिस्तान
- वाघा सीमा पर संयुक्त सचिव स्तर की बातचीत में भारत की लगभग 80 प्रतिशत मांगें पाकिस्तान ने मानी
- पाकिस्तान द्वारा मानी गईं शर्तें
- कॉरिडोर का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियाें के लिए नहीं होगा
- प्रतिदिन 5000 भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए जा सकेंगे
- यह सुविधा OCI (Overseas Citizen of India) कार्डधारकों को भी उपलब्ध
- रावी नदी पर पक्का पुल बनेगा
- करतारपुर कॉरिडोर : एक नजर में
- श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व के मद्देनजर दाेनों देश इस कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर काम कर रहे हैं
- भारत द्वारा इस कॉरिडोर का काम 31 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा
- डेरा बाबा नानक–करतारपुर कॉरिडोर हाईवे पर Four Lane का काम भी 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा
- कॉरिडोर की कुल लागत – 500 करोड़ रुपए
- पैसेंजर टर्मिनल के लिए 15 एकड़ की जगह
- दो हजार श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता
- 10 बसों, 250 कारों और 250 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
- सुंदर Landscape और Art Work
- विश्व कप क्रिकेट 2019 – ईंग्लैंड बना विश्व चैंपियन
- विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में पहली बार रोमांच की पराकाष्ठा पार हो गई
- मैच टाई होने के बाद जब सुपर ओवर भी टाई हो गया तो विजेता का फैसला सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम से हुआ हालांकि यह नियम विवादों में भी रहा लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक ऐसी परिस्थिति में विजेता का फैसला इसी तरह से किया जाता है। इस नियम के तहत फैसले में ईंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 26–17 से मात दी
- इसके साथ ही ईंग्लैंड विश्व कप जीतने वाली छठीं टीम बन गई है
- विश्व कप जीतने वाली टीमें –
- ऑस्ट्रेलिया – 05
- वेस्टइंडीज – 02
- भारत – 02
- पाकिस्तान – 01
- श्रीलंका – 01
- ईंग्लैंड – 01
- न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया
- विंबलडन टेनिस पुरुष एकल के विजेता – नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
- उपविजेता – रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
- रोजर फेडरर आठ बार विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं
- फाइनल की स्कोर लाइन – 7–6, 1–6, 7–6, 4–6, 13–12
- उपविजेता – रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
- सहानुभूति से एड्स के इलाज में मदद
- विज्ञान पत्रिका “जोएना ब्रिग्स इंस्टीट्यूट डाटाबेस ऑफ सिस्टमेटिक रिव्यूज” में प्रकाशित शोध के मुताबिक मरीजों को अपनी बीमारी को समझने के लिए सहयोग की जरुरत होती है और एड्स जैसी बीमारी में अगर मरीजों को सहानुभूति और बिना शर्त देखभाल मिले तो इलाज का असर बढ़ जाता है
- अध्ययनकर्ता एंड्रिया नोरबर्ग के अनुसार एचआइवी गंभीर बीमारी है लेकिन इसका इलाज संभव है। बहुत से मरीजों को लगता है कि एड्स् का मतलब मौत है और इस डर से अनेकों मरीज बेहतर इलाज नहीं ले पा रहे हैं। इन मरीजों तक पहुंचना एक कठिन चुनौती है
- अध्ययन के दौरान 1997 से 2017 के बीच प्रकाशित 41 अध्ययनों के आंकड़ों के विश्लेषण के दौरान पाया गया कि मरीज और उसकी देखभाल करने वाले के बीच समुचित संवाद न होने पर मरीज को अधिक नुकसान हो सकता है
- रुस का स्पेक्टर – आरजी
- स्पेक्टर – आरजी जर्मनी के सहयोग से तैयार एक रुसी परियाेजना है
- एक प्रकार की अंतरिक्ष वेधशाला
- उद्देश्य – आकाशगंगाओं के लगभग एक लाख बड़े समूहों और 30 लाख विशालकाय black holes का पता लगाकर पूरे आकाश का नक्शा बनाना
- प्रोटाॅन–एम प्रक्षेपण यान के जरिए सफलतापूर्वक स्थापित
- कजाखिस्तान में बाइकोनूर कोस्मोड्रोम से लांच
- दो विशेष एक्स–रे मिरर दूरबीनों से लैस इस कक्षीय वेधशाला ने एक्स–रे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन में ब्रह्मांड का पता लगाने के लिए अपनी 100 दिवसीय उड़ान शुरु कर दी है
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 15 जुलाई 2019
आज के अंक से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – सामयिकी – 15 जुलाई 2019