- पहला अंडर वाटर मिलिट्री म्यूजियम
- जॉर्डन के अकाबा में
- 19 सैन्य अवशेषों वाला
- युद्ध टैंक, सैन्य एम्बुलेंस, हेलीकॉप्टर, युद्धक विमान, क्रेन और एंटी एयरक्राफ्ट
- लाल सागर में 8 फीट की गहराई में निर्मित
- बनाने में सिर्फ सात दिन का समय लगा
- प्रशासन द्वारा समुद्री पर्यावरण सुरक्षा हेतु सारे आवश्यक उपाय किए गए हैं
- फैटी लीवर की समस्या
- यह एक ऐसी बीमारी है जो शरीर में बहुत ज्यादा चर्बी बनने के कारण होती है तथा लीवर के डैमेज होने का कारण बन सकती है
- भारत की 32 प्रतिशत जनसंख्या इस बीमारी की चपेट में
- आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ऐसी प्रक्रिया को सामने रखा है जिसमें लेड से फैटी लीवर का खतरा होता है
- नॉन एल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज (NAFLD) नई पीढ़ी की खतरनाक महामारी बन गई है। इसका सीधा संबंध मेटाबॉलिक समूह की बीमारियों, मोटापे और डाइबिटीज आदि से है
- इस बीमारी में लीवर में बहुत अधिक चर्बी जमा हो जाती है
- मनुष्य में वसा को कार्बोहाइड्रेट में बदलने की क्षमता नहीं है। आहार में कार्बोहाइड्रेट के बढ़ते सेवन और डे नोवो लीपॉजेनेसिस पर नियंत्रण के अभाव में यह समस्या सामने अा रही है
- कार्बोहाइड्रेट responsive element binding protein लीवर की कोशिकाओं में चर्बी बनने के लिए जिम्मेदार नियंत्रक एंजाइम को सक्रिय करता है जिसके परिणामस्वरूप लीवर में ज्यादा चर्बी बनने लगती है
- रक्त प्रवाह में मौजूद कार्बोहाइड्रेट के वसा में बदल जाने की प्रक्रिया जटिल है। डीएनएल के नियंत्रण में अभाव से ज्यादा चर्बी बनती है जो लीवर और अन्य अंदरुनी अंगों में जमा हो जाती है
- देश में लोग पेंट, कीटनाशक, पैकेजिंग और बीयर आदि के कारण लेड और उसके साल्ट की चपेट में आ रहे हैं
- शरीर में अवशोषित लेड साल्ट कोमल उत्तक के रूप में जमा होता है
- प्राचीन केंटोनी ओपेरा
- दक्षिणी चीन की सदियों पुरानी पारंपरिक कला
- दक्षिणी चीन के अलावा यह ग्वांगडोंग, ग्वांग्सी, हांग कांग, मकाऊ और दक्षिण पूर्व एशिया में चीनी समुदाय के बीच अत्यंत लोकप्रिय
- महत्वपूर्ण घटनाक्रम
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस
- हेपेटाइटिस बी की खोज और उसका टीका विकसित करने वाले अमेरिकी चिकित्सक डॉक्टर बारुक ब्लमर्ग के जन्मदिन के सम्मान में
- हेपेटाइटिस से हर साल 14 लाख लोग मारे जाते हैं
- यह एक लीवर की बीमारी होती है और समय से उपचार न मिलने पर लोगों की जान चली जाती हैं
- हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई संक्रामक रोगों का समूह है
- प्रथम विश्व युद्ध की शुरुवात
- 1914 में आज के ही दिन
- 52 माह तक ये युद्ध चलता रहा
- यूरोप, एशिया और अफ्रीका महाद्वीप में समुद्र, धरती और आकाश में लड़ा गया
- भारत प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं था लेकिन यहां के जवानों ने इस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस
साभार – दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण) दिनांक 28 जुलाई 2019