अक्सर ही देर हो जाती है
जब भाव दिलों पर हावी हो, अक्सर ही देर हो जाती है
जब एकतरफा अहसास मिले, अक्सर ही देर हो जाती है
संवाद की राह दिखे न कहीं, अक्सर ही देर हो जाती है
समझौतों पर जब दिल तौले, अक्सर ही देर हो जाती है
जब जीव खड़ा हो तिराहे पर और निर्णय की उम्मीद न हो
एक वृक्ष और उस जीवन में कोई भेद नहीं बच जाता है
दोनों जड़वत सब कुछ सहते पर बेबस खुद को पाते हैं
जब तक चेतन का प्रकाश मिले, अक्सर ही देर हो जाती है
वाह 👌
LikeLiked by 1 person
Thanks ☺️
LikeLike
🤗🤗
LikeLiked by 1 person