दारू की बोतल और lockdown
लाखों में बिक रही है आज दारू की बोतल
और लोग कहते हैं कि देश यह गरीब है
चिथड़े लपेट कर भी वो खड़ा है ठेके पर
और लोग कहते हैं कि बड़ा बदनसीब है
डेढ़ महीने में भी नहीं हटा आंखों से पर्दा
और लोग कहते हैं कि रोग ये अमीर है
उड़ाकर धज्जियां लगे हैं दारू की लाइन में
ये दारू का शौक है या मर चुका जमीर है
© Arun अर्पण