आज दो ऐसी खबरें पढ़ने को मिलीं
जिनसे अब पूरे भारत को मानना ही
पड़ेगा कि Corona हकीकत है
1. अरविंद केजरीवाल की पत्नी Corona संक्रमित
2. राहुल गांधी की Corona report पॉजिटिव
अगर अब भी किसी को कोई संदेह है तो
पास के महानगर के श्मशान या कब्रगाह में
एक दिन गुजार कर देख ले।
मतलबी दुनिया की शिकायत सब करते थे
अब नौबत ही मतलबी बनने की आ गई
घर में घुसे रहना कभी हिकारत की बात थी
अब नौबत ही घर में घुसे रहने की आ गई
स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए
अपना और अपनों का ध्यान रखिए
© Arun अर्पण
Advertisements