उफ्फ! तेरी गिनती
गिनती की होड़ मची सगरी
है खेल समूचा गिनती का
बच जाए कोई वो भी गिनती
मर जाए कोई वो भी गिनती
मेरी गिनती सबसे बेहतर
मरने की दर सबसे बेहतर
कुछ जुटा लिया वो भी गिनती
कुछ बचा लिया वो भी गिनती
होगा कल्लू घर का पालक
होगी चुन्नी कुल संचालक
मरने पर कीमत बस गिनती
बचने पर कीमत बस गिनती
मतदान है जीवन से बढ़कर
मर जाओ मगर तुम वोट करो
जीवन की कीमत बस गिनती
हाकिम की नीयत बस गिनती
सांसों की लड़ियां बिखर रहीं
कागज पर बहुत ऑक्सीजन है
भरने को मिले अब बस गिनती
है भरे में खाली की भी गिनती
हर गिनती अब बेपर्दा है
ये वोट नहीं, जनजीवन है
त्यागो हुजूर अब तो गिनती
जन भूल रहे अब हर गिनती
© Arun अर्पण
Bahut sundar sir
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद 😊
LikeLike
लाजवान
LikeLiked by 1 person
सहृदय आभार 😊
LikeLike