सौदा …..!!!!!
सांसों की लड़ी
घटती हर घड़ी
आतुर रिश्ते करते सौदा
जीने पर जीवन भर सौदा
मरने पर शव का भी सौदा
रुकती सांसें
मरती आसें
मुद्रा पर सेहत का सौदा
जीने पर चलने का सौदा
मरने पर जलने का सौदा
बेकल जनता
घटी मानवता
आफत में भी करते सौदा
चालीस में चौदह का सौदा
लाशों पर लाखों का सौदा
बेबस अर्पण
ढूंढते दर्पण
दिखलाए मृतक को हर सौदा
जीवन भर सपनों का सौदा
अपने संग अपनों का सौदा
© Arun अर्पण
Super
LikeLiked by 1 person
Thanks a ton 😊
LikeLike