अजी सुनते हो
हैलो जी, हैलो जी; मेरी भी सुनो जी 📢
पते की कहूं बात सुनकर गुनो जी 🎷
मिले थे हरिश्चंद्र, मदिरा के मद में 🥂
मगर पत्नी को व्यस्तता हैं गिनाए 👩💻
रजाई में दुबकी सजनिया पति को 🛌
उदर क्षेत्रवृद्धि पर ताने सुनाए 🤷
उधारी चुकाने को बोले महाजन 🕵️
रहे घर में बेशक, पर लंदन बताए 🚀
अजी देखकर नोटिफिकेशन में संदेश 🥳
“बहुत हूं बिजी” कहकर ब्लू टिक हटाए 😓
दिखे ऑनलाइन अगर सजना सजनी 👥
बने “व्योम बख्शी” मगर खुद छ्पिाए 👮
सभी कांडों में है मेरी राजदारी 🤫
कहो तो सभी गुप्त फोल्डर दिखाएं 🗂️
सजाता हूं गूगल के सर्वर पर फाइल 🧾
अजी सुनते हो, मैं हूं प्यारा मोबाइल 📱
© Arun अर्पण
😀😀😀😀👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
LikeLiked by 1 person
Thanks 🙏
LikeLiked by 1 person