था उनका चेहरा चांद
मैं नजरे लगा के आ गई
💕💕💕💕💕💕
काजल चुराया आंखों से
टीका लगा के आ गई
💕💕💕💕💕💕
कुछ कुछ खफा है आज
वो गुजरी जो रात से
💕💕💕💕💕💕
पलकों की मोहनी से मैं
टोना लगा के आ गई
💕💕💕💕💕💕
वो डर रहे थे आए न
इल्जाम कोई सिर पे
💕💕💕💕💕💕
आंगन में उनके चोरी से
झुमका गिरा के आ गई
💕💕💕💕💕💕
महफिल में रूस्ता हो गए
हर होंठ नाम था
💕💕💕💕💕💕
चुपके से उनकी पीठ पे
बिंदिया लगा के आ गई