चल कुछ ऐसी मोहब्बत करते है
साथ न होकर भी साथ रहते है 🧡🧡
तुम वहां से मुझे याद करलेना
मै यहां से मुस्कुरा दूंगी 🧡🧡
तुम दोस्तो से मेरी खबर पूछना
मैं सबको हाल बता दूंगी 🧡🧡
चल कुछ ऐसी मोहब्बत करते है
साथ न होकर भी साथ रहते है 🧡🧡
तुम अपने लिए दुआ मांगना
मैं आमीन कह दूंगी …………🧡🧡
तुम मेरे लिए गुलाब भेज देना
मै डायरी में छुपा लूंगी …….🧡🧡
तुम वहां मुझे पुकार लेना
मैं हां कह कर चुप हो जाऊंगी ….🧡🧡
चल कुछ ऐसी मोहब्बत करते है
साथ न होकर भी साथ रहते है …🧡🧡