निज मान रहे अभिमान रहे
जीवंत सदा सम्मान रहे
खुशियों से भरा रहे जीवन
हर पल चेहरे पर मुस्कान रहे
हर सुख मिल जाए आसानी से
हर दुख बिल्कुल बेजान रहे
कान्हा के जैसे हो तुम सब नटखट
कान्हा का प्रतिपल ध्यान रहे
महादेव से करती हूं मैं
बस बारंबार दुआ यही
शक्तिमान रहें धनवान रहें
मेरे भाई सदा बलवान रहे…