हिन्दू का हिन्दुस्तान है ये
मुस्लिम का हिन्दुस्तान है ये
प्यारा हिन्दुस्तान है ये
हम सबका हिन्दुस्तान है ये
तुलसीदास की रामायण ये
गीता और कुरान है ये
बिस्मिल्लाह की शहनाई ये
कान्हा की मुरली तान है ये
प्यारा हिन्दुस्तान है ये
हम सब का ……..
है मीरा का अंदाज निराला
है सूरदास के पदो की माला
संत कबीरा की भक्ति ये
बैरागी रसखान है ये
प्यारा हिन्दुस्तान है ये
हम सब का……
है मंगल पांडे की मस्ती ये
वीर शिवाजी की हस्ती है
राणा का भाला भी ये
भामा सा दिलवाला है ये
तात्या की पहचान है ये
लक्ष्मीबाई की जान है ये
प्यारा हिन्दुस्तान है ये
हम सब का…….
राजगुरु का त्याग समर्पण
बिस्मिल के प्राणो का अर्पण
भगत सिंह का रंग बसंती
शेखर का अभिमान है ये
प्यारा हिन्दुस्तान है ये
हम सबका हिन्दुस्तान है ये
हम सबका हिन्दुस्तान है ये
हिन्दू का हिन्दुस्तान ……..
– काव्य सागरिका